Alcohol Cancer : शराब पीने वाले को एक नहीं 6 तरह की हो सकती है कैंसर, रिसर्च में आया डराने वाली रिपोर्ट
Alcohol Cancer : कैंसर की बीमारी आज लोगों में तेजी से बढ़ते जा रही है, कैंसर होने के कई कारणों में एक है अधिक शराब का सेवन करना, अधिक शराब का सेवन करने से 6 तरह की कैंसर हो सकती है, हाल ही में हुए एक रिसर्च में ये बात सामने आया है की शराब का सेवन करने से कैंसर का खतरा 5 प्रतिशत ज्यादा बढ़ जाता है।
कैंसर से आज कई लोगों की मृत्यु हो रही है, इनमें से अधिकत्तर ऐसे लोग है जो या तो ज्यादा शराब का सेवन करते है, या तो फिर ज्यादा सिगरेट पीते, ऐसा कहा जा रहा है कि कैंसर होने के कारणों में मोटापा और सिगरेट के बाद शराब तीसरे नंबर पर है।
प्रदेश में बनेगे चार नए मेडिकल कॉलेज, करोड़ों रुपए का ई-टेंडर जारी, CGMSC होगी निर्माण एजेंसी
Alcohol Cancer : शराब पीने से लोगों में 6 तरह की कैंसर होने की सम्भावना बढ़ जाती है, जिनमें सबसे प्रमुख है ब्रेन कैंसर, यकृत और पेट के कैंसर, साथ ही गर्दन का कैंसर,एसोफेजियल स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा और कोलोरेक्टल कैंसर वहीं ब्रेस्ट कैंसर भी होता है, शराब के अधिक सेवन के बारे में ऐसा कहा जाता है ज्यादा शराब का सेवन शरीर के कई अंगों को प्रभवित करता है। शराब धीरे -धीरे शरीर को अंदर से कमजोर करता जाता है।