छत्तीसगढ़ खबरें

CGPSC भर्ती घोटाला : पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी और एसके गोयल को 7 दिनों की CBI रिमांड, विशेष कोर्ट ने सुनाया फैसला

CGPSC भर्ती घोटाले मामले में सीबीआई ने तत्कालीन सीजीपीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पॉवर इस्पात के डायरेक्टर एसके गोयल को आज विशेष कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट लीलाधर यादव की बेंच ने फैसला सुनाते हुए दोनों को 7 दिनों के लिए CBI रिमांड में भेजा है. अब दोनों 25 नवंबर तक सीबीआई रिमांड में रहेंगे।

बता दें कि CGPSC भर्ती घोटाले मामले में सीबीआई ने तत्कालीन सीजीपीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को कल गिरफ्तार किया गया था।

बता दें कि सीबीआई ने तत्कालीन सीजीपीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, सचिव जेके ध्रुव और अन्य के खिलाफ कथित भाई-भतीजावाद और अपने अयोग्य बेटों, बेटी, रिश्तेदारों और परिचितों को जिला कलेक्टरों, डिप्टी एसपी के बड़े पदों पर भर्ती सुनिश्चित करने के लिए मेरिट सूची में डालने के आरोप में FIR दर्ज किया था। इन सभी पर आरोप है कि 2020-22 के दौरान जिला कलेक्टरेट और डिप्टी एसपी के पदों पर तत्कालीन अध्यक्ष, अधिकारियों और राजनेताओं के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों महत्वूपर्ण पदों पर नियुक्ति की गई थी।

CG Nikay Chunav Reservation: बिलासपुर निगम के वार्डों का आरक्षण तय - SC/ST और OBC के लिए तय हुई सीटें, कई नेताओं का बिगड़ सकता है समीकरण, देखें लिस्ट
Back to top button
close