द बाबूस न्यूज़

IPS Transfer: 17 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, IPS सुधा सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट .

IPS Transfer:  उत्तर प्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा के 17 अधिकारियों का ताबदला हुआ है. इन तबादलों में शाहजहांपुर, लखनऊ, अलीगढ़, रायबरेली में बड़े बदलाव हुए हैं. IPS शलभ माथुर आईजी स्थापना लखनऊ ,IPS प्रभाकर चौधरी आईजी अलीगढ़ रेंज, IPS राजेश एस एसपी शाहजहांपुर बनाए गए हैं. IPS सुधा सिंह को फिर महत्वपूर्ण तैनाती मिली है. सुधा सिंह अब एसएसपी झांसी बनाई गईं हैं।

इसके अलावा IPS यशवीर सिंह एसपी रायबरेली, IPS सिद्धार्थ शंकर मीणा डीसीपी प्रयागराज ,IPS चारू निगम गाजियाबाद पीएसी में सेनानायक , IPS अपर्णा गुप्ता डीसीपी लखनऊ बनाई गईं हैं।

IAS Transfer: ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 29 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, कई IAS को मिली नयी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

IPS Transfer:  इसके साथ ही IPS अशोक मीणा एसपी सोनभद्र, IPS दीपक भूकर एसपी उन्नाव,IPS अभिषेक अग्रवाल डीसीपी आगरा, IPS कृष्ण कुमार एसपी संभल, IPS कुलदीप गुनावत डीसीपी प्रयागराज, IPS अभिजीत शंकर औरैया के एसपी बनाए गए हैं. IPS पलाश बंसल महोबा के एसपी,IPS अभिनव त्यागी गोरखपुर में एएसपी और IPS अमृत जैन प्रभारी एएसपी अलीगढ़ बने हैं।

इससे पहले 1 सितंबर को यूपी सरकार ने 37 पीपीएस अधिकारियां का तबादला किया था. उस तबादले में देवरिया दक्षिण के अपर पुलिस अधीक्षक भीम कुमार गौतम को लखनऊ का अपर पुलिस अधीक्षक और एटीएस बनाया गया था. सुनील कुमार सिंह प्रथम को एएसपी दक्षिणी देवरिया की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. श्वेताभ पांडेय को लखनऊ का अपर पुलिस अधीक्षक और साइबर क्राइम मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई थी. दिगंबर कुशवाहा को उपसेनानायक और 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर की जिम्मेदारी दी गई थी।

Back to top button
close