शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी: कल से मिलेगी शराब दुकानों में सभी ब्रांड की शराब

छत्तीसगढ़ में पिछले पांच साल के बाद कल 11 सितम्बर से सभी ब्रांड्स की शराब मिलनी शुरू हो जाएगी, बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 34 शराब कंपनियों से एग्रीमेंट किया गया है, उम्दा ब्रांड की 20 लाख की पेटी आर्डर दे दिया गया है, बहुत जल्द छत्तीसगढ़ के सभी शराब की दुकानों में अंग्रेजी शराब के सारे लेवल उपलब्ध होंगे।

बता दें कि पिछली सरकार ने नियम बदलकर एफएल-10 लागू कर दिया था, जिसमें शराब खरीदी का काम लायसेंसी सिस्टम के तहत बिचौलियों को दे दिया गया था और बिचौलिए वही माल यहां सप्लाई करते थे। इसके लिए उन्हें मोटा कमीशन मिलता था।

वीडियो….CG-अब तहसीलदार मैडम ने स्कूली बच्चों को दी जेल भेजने की धमकी, बोली – लिखकर दूंगी तो जेल चली जाओगे, जानिए क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद दो महीने पहले जुलाई में लायसेंसी सिस्टम समाप्त कर फिर से पुरानी व्यवस्था कायम की गई थी। इसके तहत ब्रेवरेज कारपोरेशन ने शराब खरीदी का काम प्रारंभ किया। सरकार ने इसके लिए आईएएस श्याम धावडे को बस्तर कमिश्नर से वापस बुलाकर ब्रेवरेज कारपोरेशन की कमान सौंपी।

 

 

 

Related Articles