मोहन मरकाम बने मंत्री : राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ…..CM भूपेश समेत कई मंत्री रहे मौजूद, विभाग का आज शाम तक होगा बंटवारा

पीसीसी चीफ के पद से हटाए जानें के बाद विधायक मोहन मरकाम को बड़ा तोहफा मिला है। कोंडगांव सिधायक मोहन मरकाम को भूपेश सरकार में मंत्री बनाया गया है। विधायक मोहन मरकाम को राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कैबिनेट के कई मंत्री भी मौजूद रहे।

बता दें कि, बुधवार शाम छत्तीसगढ़ की राजनीति में उस वक्त हलचल शुरू हो गई जब कैबिनेट की बैठक के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को पद से हटाते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज को पसीसी का नया अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई। इसके बाद से राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई थी कि, अब मोहन मरकाम को कोई और जिम्मेदारी मिलेगी या नहीं।

वहीं गुरूवार शाम को स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम के मंत्री पद से इस्तीफा देते ही साफ हो गया कि, मोहन मरकाम को मंत्री मंडल में जगह मिलेगी और शाम को सीएम भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा भी कर दी। इसके बाद आज 11 बजे मोहन मरकाम ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली। शपथ समारोह में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, मंत्री रविंद्र चौबे, मो. अकबर, नए पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे।

Related Articles

close