राजधानी रायपुर पहुंचा Fani Cyclone, तूफान के बाद बारिश शुरू….प्रदेश के कई शहरों में हवा-तूफ़ान शुरू

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फानी तूफान का असर देखने को मिल रहा है, शाम करीब साढ़े पांच बजे रायपुर में तेज आंधी तूफान आया, इस तूफान में कई होर्डिंग उड़ गए | तूफान की स्पीड करीब 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा थी, तूफान के बाद राजधानी रायपुर में बारिश शुरू हो गई है. राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में फानी तूफान का असर देखने को मिल रहा है |

ओडिशा से लगे जगदलपुर में सुबह करीब 10 बजे से ही तूफान का असर देखने को मिल रहा है, इसके बाद शाम को रायपुर, दुर्ग, मुंगेली, दंतेवाड़ा, राजनांदगांव, बिलासपुर सहित अन्य जिलों में तेज आंधी तूफान आया | इसके बाद बारिश शुरू हो गई. आंधी तूफान में कुछ पेड़ भी गिरने की खबर है, तूफान शांत होने के बाद प्रशासन की रेस्क्यू टीम अलग अलग इलाकों में निकलेगी |

गौरतलब है कि फानी तूफान को लेकर एक दिन पहले ही मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया था, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव ने सभी जिलों के कलेक्टर को पत्र जारी कर उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे | तूफान का असर देर रात तक रहने की आशंका जताई जा रही है |

Related Articles

close