Trending
ब्रेकिंग : हाथियों के मौत पर सरकार ने लिया बड़ा एक्शन : PCCF वाईल्डलाइफ अतुल शुक्ला हटाए गए, धरमजयगढ़, बलरामपुर और बैकुंठपुर DFO की भी छुट्टी, देखिए राज्य सरकार का आदेश
पखवाड़ेभर में छत्तीसगढ़ में हाथियों की लगातार मौत के बाद राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है । पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ अतुल शुक्ला के साथ-साथ धरमजयगढ़ और बलरामपुर और बैकुंठपुर के डीएफओ की भी राज्य सरकार ने छुट्टी कर दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे









