महिला से दुष्कर्म : पति को जेल से छुड़ाने का झांसा देकर युवक ने महिला से बनाए शारीरिक संबंध, जानें पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है, एक महिला ने साहिल खान नाम के युवक के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है, महिला ने पुलिस को बताया है कि साहिल खान नाम का युवक जो खुद को राजू सिंह के नाम बताकर उनके साथ दोस्ती की फिर उनके पति को जेल से छुड़ाने के नाम से महिला के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया है।
पुलिस ने आरोपी साहिल खान के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है, आरोपी को पकड़ने के लिए मध्यप्रदेश के लिए पुलिस की टीम रवाना हो गई है , थाना प्रभारी लाल सिंह का कहना है कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्त्तार कर लिया जायेगा।
जानकारी के मुताबिक कवर्धा जिले के ग्राम अमलीडीह की एक महिला ने पुलिस को बताया कि उनके पति बिलासपुर में 307 मामले में ढाई वर्षोंं से जेल में बंद है, महिला अपने पति को छुड़ाने की प्रयास कर रही है, इसी दौरान एक दिन चाय की टपरी में साहिल खान नाम के युवक से महिला की मुलाकात हुई, युवक ने महिला को अपना नाम राजू सिंह बताया था।
CG युवाओं के लिए खुशखबरी : CM के निर्देश पर UPSC तैयारी के लिए सीटों में वृद्धि
आरोपी ने महिला से तंत्र मंत्र के माध्यम से उनके पति को जेल से छुड़वाने की बात की, आरोपी के झांसे में महिला आ गई जिससे वो तंत्र मंत्र का जाप करने लगी, इस दौरान आरोपी ने महिला से कहा कि जब तक वो उनके साथ शारारिक संबंध नहीं बनाएगी तब तक मंत्र काम नहीं करेगा, महिला आरोपी के झांसे में आए गई, और अपने पति को रिहा करने के लिए साहिल के साथ शारारिक संबंध बनाए।
महिला ने आरोपी के साथ शारारिक संबंध बनाने के साथ-साथ लाखो रूपये की भी ठगी की है, महिला ने अपने पति को जेल से रिहा कराने के नाम से लाखों रूपये दी है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है, आरोपी साहिल खान का पकड़ने के लिए पुलिस की टीम मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गई है, पुलिस बहुत ही जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।