Trending

खेतों में ट्रैक्‍टर दौड़ाने वाली ये SDM कौन हैं? महिला SDM ने संभाली स्टेयरिंग, हटाया कब्जा तो मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में महिला एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने अतिक्रमण मुक्ति अभियान के तहत 26 गांवों के 44 स्थलों से अवैध कब्जे हटाए। उन्होंने खुद ट्रैक्टर चलाकर चकरोड की जुताई की और फसल को कटवाया। इस अभियान से ग्रामीणों को बेहतर सड़कें मिलेंगी और विकास को गति मिलेगी। मौके पर तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्र तहसीलदार न्यायिक नवीन निश्चल त्रिपाठी नायब तहसीलदार रत्नेश गंगाराम आदि मौजूद रहे।
जिले में आपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान जारी है। दूसरे दिन रविवार को 26 गांवों के 44 स्थलों से अतिक्रमण हटाया गया। सलेमपुर तहसील के करौता गांव में एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने पैमाइश के बाद चकरोड पर बोई गई गेहूं की फसल को कटवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया। उन्होंने खुद ही ट्रैक्टर की स्टेयरिंग संभाली व चकरोड की जुताई की। जिससे सड़क का निर्माण कराया जा सके
सदर तहसील क्षेत्र में चकमार्ग के 10 गाटा संख्या से अवैध कब्जे हटाए गए। पिपरा चंद्रभान, बखरा व पटखौली में चकमार्गों को उनके मूल स्वरूप में लाया गया। इस मौके पर तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्र, तहसीलदार न्यायिक नवीन निश्चल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार रत्नेश, गंगाराम आदि मौजूद रहे।
सलेमपुर संवाददाता के अनुसार, पुलिस बल के साथ राजस्व टीम ने सलेमपुर कोतवाली के डुमवलिया, मईल थानाक्षेत्र के करौता व मुरासो, भटनी थानाक्षेत्र के वीरसिंहपुर में चकमार्ग से तो लार के दोगारी मिश्र में खलिहान से कब्जा हटवाया। एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, तहसीलदार अलका सिंह, नायब तहसीलदार गोपालजी, हरी प्रसाद की मौजूदगी में पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटाया गया।

जिले में आपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान जारी है। दूसरे दिन रविवार को 26 गांवों के 44 स्थलों से अतिक्रमण हटाया गया। सलेमपुर तहसील के करौता गांव में एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने पैमाइश के बाद चकरोड पर बोई गई गेहूं की फसल को कटवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया। उन्होंने खुद ही ट्रैक्टर की स्टेयरिंग संभाली व चकरोड की जुताई की। जिससे सड़क का निर्माण कराया जा सके
सदर तहसील क्षेत्र में चकमार्ग के 10 गाटा संख्या से अवैध कब्जे हटाए गए। पिपरा चंद्रभान, बखरा व पटखौली में चकमार्गों को उनके मूल स्वरूप में लाया गया। इस मौके पर तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्र, तहसीलदार न्यायिक नवीन निश्चल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार रत्नेश, गंगाराम आदि मौजूद रहे।
सलेमपुर संवाददाता के अनुसार, पुलिस बल के साथ राजस्व टीम ने सलेमपुर कोतवाली के डुमवलिया, मईल थानाक्षेत्र के करौता व मुरासो, भटनी थानाक्षेत्र के वीरसिंहपुर में चकमार्ग से तो लार के दोगारी मिश्र में खलिहान से कब्जा हटवाया। एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, तहसीलदार अलका सिंह, नायब तहसीलदार गोपालजी, हरी प्रसाद की मौजूदगी में पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटाया गया।

Related Articles