कुश्ती के बाद अब सियासत में एंट्री : विनेश फोगाट-बजरंग पुनिया कांग्रेस में होंगे शामिल, इस सीट से लड़ सकते है चुनाव

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं, बताया जा रहा है कि आज दोपहर 1.30 बजे तक दोनों पहलवान कांग्रेस की सदस्यता ले लेंगे।

बता दें कि पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने बीते गुरुवार को ही दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की थी। राहुल गांधी से मिलने के बाद पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल से भी मिलने पहुंचे थे।

CG Deputy Collector Posting: प्रदेश में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, देखें पूरी लिस्ट

किस सीट से मिल सकता है टिकट
सियासी गलियारों में चल रहे कयास के मुताबिक, विनेश फोगाट को दादरी से टिकट दिया जा सकता है. वहीं, बजरंग पूनिया बादली से टिकट मांग रहे हैं लेकिन कांग्रेस इस सीट की जगह उन्हेंं किसी जाट बहुल सीट से उतारने का प्लान कर रही है।

विनेश के राजनीति में आने से क्या होगा
विनेश फोगाट का संभावित राजनीतिक प्रवेश हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा बदलाव ला सकता है. उनके खाप पंचायतों और किसानों के साथ मजबूत रिश्ते उन्हें चुनाव में बड़ा समर्थन दिला सकते हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट की भूमिका हरियाणा की सियासत में एक अहम मोड़ साबित हो सकती है।

Related Articles