तहसीलदार सस्पेंड : कमिश्नर ने तहसीलदार को किया निलंबित, जानें पूरा मामला
रायपुर कमिश्नर महादेव कावरे ने तहसीलदार अनुज पटेल के उपर कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, तहसीलदार बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहते थे, उन पर कार्य में लापरवाही बरतने का भी आरोप था, जिससे शासकीय कार्यों में बाधा आई है और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है, तहसीलदार के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है।
संभागायुक्त कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार निलंबन अवधि में तहसीलदार अनुज पटेल को मुख्यालय आयुक्त कार्यालय रायपुर नियत किया गया है।