Team India Head Coach: गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, राहुल द्रविड़ की जगह ली

Team India Head Coach. भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को टीम इण्डिया का मुख्य कोच बनाया है, bcci सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया के माध्यम से कोच बनाये जाने किया है, गौतम गंभीर इतिहास में टीम इंडिया के 25वें हेड कोच बनने जा रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ ने मुख्य कोच पद छोड़ दिया था. अब जुलाई महीने के अंत में शुरू होने वाली श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में गंभीर, भारतीय टीम को नए कोच के तौर पर ज्वाइन करेंगे. फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण अंतरिम हेड कोच की भूमिका अदा कर रहे हैं,

BCCI सचिव जय शाह ने X के माध्यम से गंभीर को हेड कोच बनाए जाने की घोषणा करते हुए कहा – मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि गौतम गंभीर अब भारतीय क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच होंगे. मॉडर्न क्रिकेट बहुत तेजी से बेहतर हुआ है और गौतम गंभीर ने बहुत करीब से इस बदलाव को महसूस किया है. उन्हें अपने करियर में जो भी जिम्मेदारी मिली है, उसमें वे श्रेष्ठ साबित हुए हैं. मुझे भरोसा है कि गौतम गंभीर ही वो व्यक्ति हैं जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएंगे. टीम इंडिया के लिए उनका विजन स्पष्ट है और इसके साथ उनका अनुभव उन्हें कोच पद के लिए आदर्श व्यक्ति बनाता है. BCCI, गंभीर को उनके इस नए सफर में पूरा समर्थन देगा,

Team India Head Coach. गौतम गंभीर ने 4 दिसंबर 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. गंभीर ने भारत की ओर से अपना आखिरी टेस्ट 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेला था. गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए, जिसमें नौ शतक शामिल हैं. इसमें 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में खेली गई 97 रनों की यादगार पारी भी शामिल है, जिसकी बदौलत भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. वनडे में उन्होंने 11 शतकीय पारियां खेलीं,

Related Articles