राजीव युवा मितान क्लब होगा बंद! प्रदेश के सभी कलेक्टर को मिले निर्देश, राशि निकालने और खर्च पर तत्काल प्रभाव से लगाए रोक….दो साल में खर्च 132 करोड़ रुपये का माँगा गया हिसाब

Rajeev Yuva Mitan Club :

संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आज जारी एक आदेश के तहत राजीव युवा मितान क्लबों (Rajeev Yuva Mitan Club) को प्रदत्त राशि के अंतरण एवं समस्त प्रकार के व्यय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। युवा मितान क्लब को आज की स्थ्तिि में किसी भी कार्य के लिए प्रदत्त राशि के उपयोग की अनुमति नहीं होगी। राज्य के समस्त जिला कलेक्टरों को जारी निर्देश के अनुसार राजीव युवा मितान क्लब योजना अंतर्गत अब तक विभिन्न व्यय की जानकारी और व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रेषित करने को कहा गया है।

गौरतलब है कि राजीव गांधी युवा मितान क्लब योजना (Rajeev Yuva Mitan Club) के तहत बीते 02 सालों में राज्य के 13 हजार 269 क्लबों को कुल 132 करोड़ रूपए की राशि जारी की गई थी। इस आदेश के बाद जिला स्तरीय एवं अनुभाग स्तरीय समितियों तथा मितान क्लबों के खातों में आज की स्थिति में उपलब्ध राशि के अंतरण एवं व्यय पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : CGPSC NEWS – सीजीपीएससी में 242 पदों के लिए आवेदन शुरू, ऑनलाइन आवेदन 30 दिसंबर तक, जानिए क्या है आवेदन का पूरा प्रोसेस

बता दें कि प्रदेश में 2018 में कांग्रेस सरकार आने के बाद तात्कालीन सीएम भूपेश बघेल ने युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोडऩे के उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लबों (Rajeev Yuva Mitan Club) का गठन किया गया था। प्रदेश में 13 हजार 242 राजीव युवा मितान क्लब (Rajeev Yuva Mitan Club) का गठन कर सफ लतापूर्वक संचालित हो रहा था।

यह भी पढ़ें : CG Mahadev Satta App Breaking : महादेव सट्टा ऐप का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, लम्बे समय से था फरार…नेपाल से करता था सट्टे का संचालन

राजीव युवा मितान क्लब (Rajeev Yuva Mitan Club) को विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए प्रत्येक तीन माह में 25 हजार रूपए के मान से सालाना एक लाख रूपए प्रत्येक क्लब को दिए जा रहे थे। योजना प्रारंभ होने से अब तक राजीव युवा मितान क्लबों (Rajeev Yuva Mitan Club) को 132 करोड़ रूपए की राशि उपलब्ध करायी गई थी। अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद कांग्रेस सरकार की इस योजना पर भी छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने रोक लगा दी है।

CG Vishnudev Sai Cabinet Minister : CG मंत्रियों को आज मिल जाएगा विभाग! CM साय ने मंत्रियों के विभाग पर लगाईं मुहर, कुछ ही देर में CM हाउस से लिस्ट भेजी जाएगी राजभवन

CG NEWS : एक ही परिवार के चार सदस्यों ने खाया जहर…पिता और बेटी की मौत, पत्नी और एक बच्ची की हालत नाजुक

CG NEWS : मंत्री टंकराम ने छत्तीसगढ़ी गाना गाकर किसानों का जीता दिल, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा खूब वायरल, देखें VIDEO…

Related Articles