Paris Olympics Shooting : भारत को मिला तीसरा मेडल, Swapnil Kusale ने शूटिंग में लहराया परचम

भारत के स्वप्निल कुसाल ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है, स्वप्निल ने 50 मीटर राइफल इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया, इससे पहले मनु भाकर और सरबजोत सिंह पेरिस गेम्स में मेडल जीत चुके हैं, भारत ने तीनों ही मेडल शूटिंग में जीते हैं

स्वप्निल कुसाल का टोटल स्कोर 451.4 रहा, चीन के लियु युकून टॉप पर रहे. उनका स्कोर 463.6 रहा. जबकि यूक्रेन के कुलिस सेरही दूसरे नंबर पर रहे।

पेरिस ओलंपिक में देश को मिला दूसरा मेडल : मनु भाकर ने रच द‍िया इत‍िहास, एक ही ओलंप‍िक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय

बता दें कि 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन शूटिंग के क्वालिफिकेशन राउंड बुधवार को खेले गए थे, भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने कुल 590 के स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाई थी. उन्होंने नीलिंग में 198, प्रोन में 197 और स्टैंडिंग 195 का स्कोर किया था. कुसाले गुरुवार को भी भारत की करोड़ों उम्मीदों पर खरे उतरे और देश को मेडल दिला दिया।

Related Articles