IFS Transfer 2024 : राज्य में बड़ा बदलाव, 12 आईएफएस अफसरों के तबादले, आदेश जारी, देखें लिस्ट
IFS Transfer 2024. देश के कई राज्यों में आईएएस, आईपीएस अफसरों का तबादला जारी है, आज उत्तराखंड में 12 आईएफएस अफसरों के तबादले किए गए है, राज्य सरकार ने ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया है |
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
उत्तराखंड में 12 आईएफएस के तबादले
- प्रमुख वन संरक्षक विजय कुमार को अब जैव विविधता बोर्ड का अध्यक्ष ।
- प्रमुख वन संरक्षक बीपी गुप्ता को प्रमुख वन संरक्षक वन पंचायत और मुख्य वन संरक्षक प्रशासन की अतिरिक्त जिम्मेदारी ।
- प्रमुख वन संरक्षण गिरजा शंकर पांडे से कैंपा की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें प्रबंध निदेशक उत्तराखंड वन विकास निगम की जिम्मेदारी ।
- रंजन कुमार मिश्रा को अब मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपा परियोजना की जिम्मेदारी अतिरिक्त ।
- मनोज चंद्रन को मुख्य कार्यकारी अधिकारी बांश एवं रेशा विकास परिषद।
- पीके पात्रों को मुख्य परियोजना निदेशक उत्तराखंड वन संसाधन परियोजना (जायका)।
- धीरज पांडे को मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं ।
- साकेत बडोला को अब कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का निदेशक।
- नीतीश मणि त्रिपाठी को सदस्य सचिव उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड ।
- मयंक शेखर झा को क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तराखंड वन विकास निगम ।
- कल्याणी को DFO रुद्रप्रयाग और उपवन संरक्षक केदारनाथ वनप्रभाग।
- कुंदन कुमार को उपवन संरक्षक हल्द्वानी वन विभाग और अनुसंधान हल्द्वानी ।
- अभिमन्यु को उपवन संरक्षक चकराता वन विभाग ।