गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई बैठक, सीएम साय जाएंगे दिल्ली, कई राज्यों के मुख्यमंत्री-गृहमंत्री बैठक में होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 7 अक्टूबर को दिल्ली जायेंगे, वे दिल्ली में आयोजित बैठक में शामिल होंगे, 7 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली में नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और गृह मंत्रियों की उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी।

सीएम साय इस बैठक में राज्य में चल रहें नक्सल अभियान की जानकारी देंगे साथ ही राज्य सरकार द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रही विकास कार्यों के बारे में गृहमंत्री अमित शाह को जानकारी देंगे, दिल्ली में होने वाली इस बैठक में नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री शामिल होंगें।

CG युवाओं के लिए खुशखबरी : CM के निर्देश पर UPSC तैयारी के लिए सीटों में वृद्धि

सीएम साय ने कहा है कि प्रदेश में नक्सलवादी को खत्म करके नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास किया जाना है, क्षेत्र क्वे लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना है, गृहमंत्री अमित शाह ने भी प्रदेश से नक्सल वाद को ख़त्म करने को कहा है, इसके साथ ही सीएम साय ने नक्सलियों से हिंसा छोड़ने को कहा है।

Related Articles