राजनीति

पूर्व विधायक शैलेश का सरकार पर तंज, बोले – बेरोजगारी भत्ता बंद होने से युवा निराशा, उजड़ गए रोजगार कार्यालय…युवाओं का भरोसा उठा

बेरोज़गारी की समस्या पूरे देश में है और देश का युवा परेशान है न्याय माँग रहा है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश के बेरोज़गार युवाओं को पंजीयन कर बेरोज़गारी भत्ता देती थी जिससे युवाओं के चेहरे खिले रहते थे और सरकार से एक उम्मीद बंधी हुई थी कांग्रेस की सरकार बेरोज़गार युवाओं का दर्द समझती थी लेकिन मोदी की तरह छत्तीसगढ़ की विष्णु सरकार केवल युवाओं का चुनाव में उपयोग किया और उनको सत्ता मिलने के बाद अंगूठा दिखा दिया और आज प्रदेश का युवा भटक रहा है उसको न रोज़गार मिल रहा है और न कोई सरकारी सहायता,एसे में युवा क्या करेगा।

प्रदेश के रोज़गार कार्यालय उजड़ गये है और सरकार से निराश हो गए है प्रदेश के वित्त मंत्री चौधरी ने तो युवकों को साफ़ साफ़ दो टूक कह दिया है कि सरकार के पास पैसा नहीं है,इसका क्या मतलब निकलता है कि सरकार अपने मतलब से युवकों का उपयोग करी और सत्ता पाने के बाद उनको भूल गई और पैसा नहीं का हवाला देकर चलता बनाया।

चुनाव में मोदी की गारंटी कह कह कर पूरे प्रदेश को ठगा और युवा भी ठगी का शिकार हो गया है,मोदी की गारंटी अब देश को पच नहीं रही है इसका प्रमाण चुनाव परिणामों में भी दिख रहा है।मोदी के नाम पर जनता से वोट तो ले लिया लेकिन अब अगुँठा दिखा दिया।बीजेपी का चाल और चरित्र सामने आ गया है और देश ही नहीं प्रदेश में भी युवाओं में अधिक निराशा हो गई है।

Back to top button
close