CG Cabinet Meeting : साय कैबिनेट की बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, अनुपूरक बजट को मिलेगी मंजूरी

CG Cabinet Meeting. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की आज मंत्रिमंडल की बैठक होगी, बैठक की अध्यक्षता सीएम साय करेंगे, आज की कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, बताया जा रहा है कि आज की बैठक में नगरीय निकाय चुनाव प्रत्यक्ष रूप से कराए जाने वाले विधेयक को मंजूरी दी जा सकती है,इसके साथ ही अनुपूरक बजट को मंजूरी दी जा सकती है, यह बैठक राजधानी के महानदी भवन में होगी ।

CG Cabinet Meeting. दिल्ली दौरे के बाद साय कैबिनेट की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, कयास लगाया जा रहा है कि दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के बाद सीएम साय इस बैठक में प्रदेश में रेल , सड़क , संस्कृति , पर्यटन जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सकता है, इसके साथ ही मोदी की गारंटी के तहत शुरू की जा रही योजनाओं को हरी झंडी मिल सकता है ।

बता दें कि बुधबार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, दिल्ली दौरे पर गए हुए थे इस दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ केंद्रीय मंत्रियों से मुलाक़ात कर प्रदेश के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा किए थे।

 

 

Related Articles