CM साय का दिल्ली दौरा : CM साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर, राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, PM मोदी, शाह से करेंगे मुलाकात

छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय दिल्‍ली जा रहे हैं। आज रात सवा 9 बजे की नियमित विमान से दिल्‍ली के लिए उड़ान भरेंगे। मुख्यमंत्री कल 23 दिसम्बर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास एवं जनहित से जुड़ी योजनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे, साथ ही कैबिनेट के विभागों के बंटवारा को लेकर भी चर्चा हो सकती है, इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, गृहमंत्री और वित्तमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।

सीएम साय के तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात दोपहर 12 बजे होगी। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दोपहर 12.45 में होगी। राष्‍ट्रपति ने साय को सुबह साढ़े 7 बजे मिलने का समय दिया है। इसके सीएम साय सुबह ही करीब साढ़े 8 बजे उप राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे।

Related Articles

close