CM साय की सुरक्षा में चूक, काफिले की दो गाड़ियां आपस में टकराई, बाल-बाल बचे सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की काफिला सुरक्षा में चूक होने की वजह से एक बड़ी दुर्घटना होते हुई बची, सीएम साय के पीछे चल रही दो गाड़ियां आपस में टकरा गई, बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने गाय को बचाने के चक्कर में ब्रेक मारी, इससे पीछे आ रही गाड़ी टकरा गई, हालंकि इस घटना से गाड़ी में बैठे लोगों को कोई चोट नहीं आई है, वहीं घटना के बाद गाडी को बदलकर दूसरे गाड़ी को सीएम साय के काफिले के साथ रवाना की गई।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दुर्ग में विकास कार्यों का लोकार्पण कर पटेल चौक होते हुए सर्किट हाउस जा रहे थे, इसी दौरान सीएम के काफिले में चल रही गाड़ी के सामने अचानक गाय आ गई, गाय को बचाने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक मारी जिससे पीछे आ रही गाड़ी ने टकरा गई , दोनों गाड़ियां आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई हैं, इस घटना में गाडियों में बैठे लोगों को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है।
दोनों गाड़िया सीएम विष्णु देव साय के काफिले में पीछे चल रहे थे, घटना के बाद दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी को बदलकर उनके जगह में दूसरे गाड़ी को सीएम के काफिला में भेजा गया।