देखिये वीडियो : CM भूपेश के ड्रीम प्रोजेक्ट “नरवा, गरुवा, घुरवा और बारी” का प्रोमो वीडियो हुआ रिलीज! कठपुतली नृत्य से छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी को बचाने दे रहे संदेश, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा ये वीडियो

राज्य सरकार अपनी संस्कृति और पुरानी पहचान के साथ नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने जा रही है | छत्तीसगढ़ की जो चार चिन्हारी है नरवा, गरुवा, घुरवा और बारी इसे बचाने के साथ ही राज्य सरकार अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना से ग्रामीण युवाओं को रोजगार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है | अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना का एक स्वरुप राज्य सरकार ने डेढ़ मिनट का वीडियों जारी किया है, जिसमें कठपुतली नृत्य के साथ छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी को बचाने का सन्देश दे रहे है |

राज्य शासन द्वारा जारी की गई इस डेढ़ मिनट की वीडियों में सीएम भूपेश के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा, गरुवा, घुरवा और बारी इससे बचाने के लिए सन्देश दे रही है | वीडियो के शुरुवात में छत्तीसगढ़ के लोगो के ऊपर में नवा छत्तीसगढ़ लिखा हुआ है, जिसके ऊपर में उगते हुए सूरज का चिन्ह बना हुआ है | कठपुतली नृत्य करते हुए कलाकार बता रहे है कि छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरुवा, घुरुवा और बारी को बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी की है |

वही इस वीडियो में बताय जा रहा है कि नरवा, गरुवा, घुरवा और बारी गांवों की समृद्धि का आधार बनेगी। छत्तीसगढ़ में नदी-नालों के पुर्नजीवन, गांव में पशुपालन और नस्ल सुधार, गोबर गैस और जैविक खाद जैसे कार्यों से गांव और किसानों को खुशहाल बनाया जा सकता है, इसके साथ ही और कृषि लागत में कमी लायी जा सकती है।

वही आवारा पशुओं की खेतों में रोकथाम कर द्विफसलीय रकबा भी बढ़ाया जा सकता है। साथ ही नाला संवर्धन, गौठान निर्माण, जैविक खाद के उत्पादन एवं सब्जी एवं फलों की बाड़ी के उत्पादन से जोड़ने को कहा जा रहा है |

– देखिये वीडियो –

बता दें कि नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार गांवों की समृद्धि का विकास का करना चाहते है |

Related Articles