Chhattisgarh News: बिरनपुर कांड में CBI की बड़ी कार्रवाई, दो साल बाद फिर हुई गिरफ्तारी, मचा हड़कंप

– अब तक 12 गिरफ्तारियां, मुस्लिम समुदाय के दो और आरोपी पकड़े गए, इलाके में फिर से तनाव

रायपुर, 27 जुलाई 2025: छत्तीसगढ के दो साल पुराने बहुचर्चित बिरनपुर कांड में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए मुस्लिम समुदाय से जुड़े दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये गिरफ्तारी लगभग दो साल बाद की गई है, जब मामले को लेकर साजा विधायक ईश्वर साहू ने विधानसभा में CBI जांच की मांग की थी।

जानकारी के अनुसार, CBI की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। ये दोनों वर्ष 2023 में हुई सांप्रदायिक हिंसा में सक्रिय भूमिका निभाने के आरोपी थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे।

CBI की कार्रवाई के बाद अब तक इस मामले में कुल 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसी जल्द ही फाइनल चार्जशीट दाखिल कर सकती है और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।

क्या था बिरनपुर हत्याकांड?
बता दें कि 8 अप्रैल 2023 को साजा विधानसभा के अंतर्गत बिरनपुर गांव में दो बच्चों के बीच हुआ विवाद देखते ही देखते दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. इसमें गांव के युवक भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद विश्व हिन्दू परिषद ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया, जिससे यह मामला और गरमा गया. बिरनपुर गांव में आगजनी की भी घटना हुई. इस घटना के ठीक तीन दिन बाद 11 अप्रैल को बिरनपुर गांव के ही दो और लोगों के शव बिरनपुर खार में मिले. उसी समय बिरनपुर हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग उठी थी. किंतु प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लेते हुए सीबीआई जांच की मांग को एक सिरे से खारिज कर दी थी.

अब तक 14 लोगों की हुई गिरफ़्तारी
सीबीआई ने जांच के तहत अब तक कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 12 पहले से जेल में बंद हैं. अब दो और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तारियों की संख्या 14 हो गई है. सूत्रों का कहना है कि चार अन्य आरोपी अभी फरार हैं और उनकी तलाश में टीमें जुटी हुई हैं. इस कार्रवाई से एक बार फिर यह संकेत मिला है कि सीबीआई जांच अंतिम चरण में पहुंच रही है, और जल्द ही पूरे मामले में चार्जशीट दाखिल की जा सकती है. वहीं गांव और आसपास के क्षेत्रों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है.

Related Articles

close