फ्लाइट में फंसे छत्तीसगढ़ के सांसद-विधायक; दिल्ली से रायपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, मचा हड़कंप
रायपुर, 9 अप्रैल 2025/ राजधानी दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होने वाली इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी समस्या के कारण सांसद, विधायक और यात्री करीब दो घंटे तक अंदर ही फंसे रहे। जानकारी के अनुसार यह विमान दोपहर 12:30 बजे उड़ान भरने वाला था लेकिन तकनीकी खामी के चलते विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर ही खड़ा रहा। सभी यात्रियों को दूसरी फलाइट से रायपुर रवाना करने की तैयारी की जा रही है।
दरअसल, आज दोपहर 12ः30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रायपुर के लिए इंडिगों की फ्लाइट को उड़ान भरना था, लेकिन तकनीकी समस्या के चलते फलाइट उड़ान को रोक दिया गया।
इस दौरान फ्लाइट के अंदर यात्रियों के साथ जांजगीर सांसद कमलेश जांगड़े, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू और कोंडागांव विधायक लता उसेंडी भी मौजूद थीं, लेकिन उड़ान में देरी की सूचना उन्हें बाद में दी गई। करीब दो घंटे तक फ्लाइट के अंदर ही सभी यात्री बैठे रहे। इस दौरान उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।
एयरलाइन की ओर से बताया गया है कि विमान में तकनीकी समस्या आई है जिसे दूर करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अब तक उड़ान के नए समय को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। यात्रियों में इस देरी को लेकर नाराज़गी और चिंता दोनों देखने को मिल रही हैं। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर एयरलाइन की कार्यप्रणाली और यात्री सुविधाओं को लेकर सवाल खड़े किए हैं।