CGPSC 2020 मेंस परीक्षा मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, कल याचिकाकर्ता रखेंगे अपना पक्ष
CGPSC 2020 मेंस परीक्षा मामले में मंगलवार को हाईकोर्ट में पीएससी की ओर से बहस पूरी हो गई। मामले में कल याचिकाकर्ताओं की ओर से बहस होगी । मामले में कल फिर से सुनवाई होगी । मामले में सुनवाई जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच में हुई ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
गौरतलब है कि 24 अभ्यर्थियों ने CGPSC2020 की प्री परीक्षा के मॉडल अंसर के उत्तरों को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने मेन्स परीक्षा पर रोक लगा दी है । CGPSC 2020 मेन्स की परीक्षा 18 अक्टूबर को होने वाली थी, लेकिन अब कोर्ट के आदेश का इंतेजार है ।