लोकसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, पूर्व DG राजीव श्रीवास्तव, रिटायर्ड IAS आर सी सिन्हा समेत 16 अधिकारियों ने छोड़ी बीजेपी…..अमित शाह ने कराया था पार्टी प्रवेश

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल होने वाले रिटायर्ड डीजी राजीव श्रीवास्तव, रिटायर्ड आईएएस आर सी सिन्हा, एन के एस ठाकुर, विमल चंद गुप्ता, समेत अन्य पूर्व अधिकारियों ने प्रदेश में सरकार बदलते हुए बीजेपी से इस्तीफा दिया है |

व्यक्तिगत कारण बताते हुए पूर्व अधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को पत्र लिखकर अपना त्यागपत्र सूप दिया है | लोकसभा चुनाव से पहले इतने बड़ी संख्या में अचानक पार्टी चोर्ने से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है |

पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले रिटायर्ड डीजी राजीव श्रीवास्तव, रिटायर्ड आईएएस आर सी सिन्हा, एन के एस ठाकुर, विमल चंद गुप्ता, एनटीपीसी के पूर्व महाप्रबंधक एच के धागमवार |

पूर्व वन अधिकारी आर के तिवारी, बंशीलाल कुर्रे, आर के शर्मा, भोजेंद्र उके, प्रदीप मिश्रा, शमशीर खान, अजीत चौबे, डा.हेमू यदू, घनश्याम शर्मा, डा.नीता शर्मा और सुभाष वर्मा के नाम शामिल हैं।

Related Articles

close