Trending

सस्पेंड ब्रेकिंग: PWD में मरम्मत घोटाले में बड़ा एक्शन, SDO-और प्रभारी एसडीओ सस्पेंड, उच्च स्तरीय जांच रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

रायपाली विधायक चातुरी नंद ने विधानसभा में उठाई थी जाँच की मांग

महासमुंद, 31 जुलाई 2025. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली से लोक निर्माण विभाग (PWD) में बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। रंगाई-पुताई और भवन मरम्मत कार्यों में भारी गड़बड़ी सामने आने पर एसडीओ शिखा पटेल और सब इंजीनियर अरविंद कुमार देवांगन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई सरायपाली विधायक चातुरी नंद की विधानसभा में उठाई गई मांग के बाद हुई है।

विधायक द्वारा मामले को गंभीरता से उठाने पर सरकार ने इसकी उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए। मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग परिक्षेत्र रायपुर द्वारा गठित जांच समिति ने मौके का निरीक्षण किया और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।

जांच रिपोर्ट में बड़े खुलासे:
जांच में यह सामने आया कि—

  • शासकीय हाई स्कूल सरायपाली और हाई स्कूल मंदिर भवन में दर्शाए गए मरम्मत, प्लास्टर और पुट्टी के कार्य वास्तव में हुए ही नहीं

  • ब्लॉक कॉलोनी के H टाइप क्वार्टरों में भी पुताई का कोई कार्य नहीं मिला।

  • एसडीओ एग्रीकल्चर क्वार्टर भवन में भी कोई कार्य नहीं पाया गया, बावजूद इसके रिकॉर्ड में इन सभी कार्यों को पूरा दिखाकर संबंधित अधिकारियों ने भुगतान कर दिया।

इन फर्जी कार्यों के जरिए सरकारी धन की हेराफेरी की गई, जिससे विभाग को आर्थिक नुकसान हुआ। जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर शासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया और आगे की अनुशासनात्मक कार्यवाही के संकेत दिए हैं।

सरकार का रुख सख्त:
सरकार ने स्पष्ट किया है कि लोक निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले की पूरी श्रृंखला की जांच जारी है और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों पर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है।

Related Articles

close