देश - विदेश

Microsoft Server Down : ठहर गई दुनिया! Microsoft का सर्वर ठप…कहीं फ्लाइट्स रद्द, कहीं लेट, बैंक, रेलवे सर्विस ठप, मची अफरा-तफरी

Microsoft Server Down. माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन : माइक्रोसॉफ्ट विंडो के सर्वर में दिक्कतों की वजह से बैंकिंग सर्विस समेत उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई हैं, विंडो में आई गड़बड़ी की वजह से सुपरमार्केट्स, बैंकिंग ऑपरेशन, स्टॉक मार्केट बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिसकी वजह से सुपरमार्केट्स, बैंकिंग ऑपरेशन, स्टॉक मार्केट बुरी तरह असर पड़ा है।

Microsoft Server Down. माइक्रोसॉफ्ट ने ट्विटर पर बताया कि वो इस समस्या को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं और ‘चीजें धीरे-धीरे सुधर रही हैं.’ माना जा रहा है कि ये दिक्कत CrowdStrike नाम की एक कंपनी के सॉफ्टवेयर की वजह से आई है, जो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के लिए सिक्योरिटी सॉल्यूशन मुहैया कराती है ।

बता दें कि भारत में हवाई सफर की सर्विस देने वाली तीन एयरलाइन कंपनियों के सर्वर को बड़ी टेक्निकल गड़बड़ी का सामना करना पड़ा है, इंडिगो, अकासा एयर और स्पाइसजेट एयरलाइंस को दुनिया के कई एयरपोर्ट्स पर वेब चेक-इन में दिक्कतों से जूझना पड़ा है. इस वजह से मुंबई, बंगलुरु, दिल्ली सहित देश के कई एयरपोर्ट्स पर उसके यात्रियों को परेशानी हो रही है. अकासा एयर ने यात्रियों से कहा है कि वे एयरपोर्ट्स पर मैनुअली चेक-इन और बोर्डिंग की सुविधा दे रहे हैं ।

क्या है CrowdStrike
दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने के पीछे CrowdStrike को जिम्मेदार माना जा रहा है. CrowdStrike एक साइबर सिक्योरिटी फर्म है, जो कंपनियों को IT एनवायरमेंट को सुरक्षित रखने में मदद करती है. आसान शब्दों में कहें तो कोई कंपनी इंटरनेट की मदद से जो भी काम करती है, उसे हैकर्स से सुरक्षित रखने में CrowdStrike उनकी मदद करती है. इसका प्रमुख काम कंपनियों को हैकर्स, साइबर अटैक, रैंसमवेयर और डेटा लीक से बचाना है. यही वजह है कि इस कंपनी के प्रमुख कस्टमर दुनियाभर के बड़े बैंक, यूनिवर्सिटीज और सरकारी एजेंसियां भी हैं. हाल के दिनों में साइबर वर्ल्ड में काफी बदलाव हुआ है. हैकर्स के बढ़ते हमलों की वजह से कंपनियों की CrowdStrike जैसे फर्म पर निर्भरता बढ़ी है ।

क्या आ रहा है स्क्रीन पर
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी कंप्यूटर स्क्रीन की फोटोज़ पोस्ट कीं जिनमें ये लिखा हुआ दिख रहा था: ‘विंडोज़ सही से चालू नहीं हो पाया. अगर आप दोबारा कोशिश करना चाहते हैं तो नीचे ‘Restart my PC’ को चुनें.’ खबरों के अनुसार ये समस्या भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में कई कंपनियों, बैंकों और सरकारी दफ्तरों को भी प्रभावित कर रही है ।

 

Back to top button
close