IAS Transfer 2024: राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 19 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले, आदेश जारी, देखिए लिस्ट

IAS Transfer 2024:आंध्र प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. एक बार फिर राज्य में बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. आंध्रप्रदेश सरकार ने गुरुवार को 19 आईएएस अफसरों का तबादला किया है.

IAS Transfer 2024. आंध्रप्रदेश में एकबार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है, राज्य सरकार ने गुरुवार को 19 आईएएस अफसरों का तबादला करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी दी है, जारी आदेश के अनुसार राज्य कर के मुख्य आयुक्त एम. गिरिजा शंकर को वित्त विभाग में सचिव (वाणिज्य कर) के पद से मुक्त कर दिया गया है। अब यह विषय प्रमुख सचिव (वित्त) देखेंगे।

विशेष मुख्य सचिव (बीसी कल्याण) जी. अनंथा रामू को विशेष मुख्य सचिव (पर्यावरण, वन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग) के पद पर स्थानांतरित किया गया है, तथा उन्हें मुख्य सचिव नीरभ कुमार प्रसाद के पूर्ण अतिरिक्त प्रभार (एफएसी) से मुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें : IAS Transfer News : राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 आईएएस अधिकारीयों के हुए तबादले, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

एपी मानव संसाधन विकास संस्थान के महानिदेशक राम प्रकाश सिसोदिया को राजस्व विभाग में विशेष सीएस (भूमि और डीएम, पंजीकरण और टिकट) के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया है, जो अजय जैन को एफएसी से मुक्त कर रहे हैं।

प्रधान सचिव (महिलाएं, बच्चे, दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक) जी. जया लक्ष्मी को स्थानांतरित कर भूमि प्रशासन का मुख्य आयुक्त नियुक्त किया गया है। वह जी. साई प्रसाद को एफएसी से मुक्त करेंगी।

प्रमुख सचिव (आदिवासी कल्याण) कांतिलाल डांडे को प्रमुख सचिव (परिवहन तथा सड़क एवं भवन) के पद पर स्थानांतरित किया गया है, तथा उनकी नियुक्ति पी.एस. प्रद्युम्न (मुख्यमंत्री के वर्तमान सचिव) के स्थान पर एफ.ए.सी. से की गई है।

ये भी पढ़ें : IAS Transfer News : राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IAS और 2 IPS अधिकारियों के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट

राज्य कर के मुख्य आयुक्त एम. गिरिजा शंकर को वित्त विभाग में सचिव (वाणिज्य कर) के पद से मुक्त कर दिया गया है। अब यह विषय प्रमुख सचिव (वित्त) देखेंगे।

स्कूल शिक्षा आयुक्त एस. सुरेश कुमार को सचिव (बुनियादी ढांचा एवं निवेश) के पद पर स्थानांतरित किया गया है। उन्हें सचिव (ग्राम एवं वार्ड स्वयंसेवक और ग्राम एवं वार्ड सचिवालय) के पद पर भी नियुक्त किया गया है। उन्हें अजय जैन को एफएसी से मुक्त किया गया है। श्री कुमार अगले आदेश तक सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव (राजनीतिक) के पद पर एफएसी का कार्यभार संभालते रहेंगे।

सचिव (उच्च शिक्षा) सौरभ गौड़ को सचिव (सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार तथा रियल टाइम गवर्नेंस सोसायटी) के पद पर नियुक्त किया गया है। वे कोना शशिधर को एफएसी से मुक्त करेंगे। श्री गौड़ अगले आदेश तक सचिव (कौशल विकास एवं प्रशिक्षण) के पद पर एफएसी का कार्यभार संभालेंगे।

ये भी पढ़ें : IAS Transfer News 2024 : राज्य में प्रशासनिक फेरबदल, किस IAS को कौन सी जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

सचिव (उद्योग एवं वाणिज्य) एन. युवराज को सचिव (उद्योग एवं वाणिज्य तथा खाद्य प्रसंस्करण) के पद पर पुनः नामित किया गया है। चिरंजीव चौधरी (वर्तमान प्रधान मुख्य वन संरक्षक) को प्रधान सचिव (खाद्य प्रसंस्करण) के पद से मुक्त कर दिया गया है

सचिव (समाज कल्याण) के. हर्षवर्धन को सचिव (अल्पसंख्यक कल्याण) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

कॉलेजिएट शिक्षा आयुक्त पी. ​​भास्कर को सचिव (पिछड़ा वर्ग कल्याण) के पद पर स्थानांतरित किया गया है और उन्हें सचिव (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण) के पद पर भी नियुक्त किया गया है। वे अगले आदेश तक सचिव (सेवाएं और मानव संसाधन प्रबंधन) के पद पर एफएसी बने रहेंगे।

ये भी पढ़ें : Manish Verma IAS : कौन हैं मनीष वर्मा, जिन्हें नीतीश कुमार ने पार्टी में दी बड़ी जिम्मेदारी, 12 सालों से हैं CM के खास

पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास आयुक्त (पी.आर.एंड.आर.डी.) के. कन्ना बाबू को सचिव (समाज कल्याण) के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है तथा उन्हें सचिव (आदिवासी कल्याण) के पद पर एफ.ए.सी. में रखा गया है। वे अगले आदेश तक पी.आर.एंड.आर.डी. आयुक्त के रूप में एफ.ए.सी. का कार्यभार भी संभालेंगे।

सचिव (वित्त) वदारेवु विनय चंद को सचिव (पर्यटन एवं संस्कृति) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

विवेक यादव को सचिव (युवा सेवाएं एवं खेल), जे. निवास को अतिरिक्त सचिव (वित्त), वी. विजय राम राजू को स्कूल शिक्षा निदेशक, हिमांशु शुक्ला को सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक तथा एस. दिली राव को कृषि निदेशक लगाया गया है।

मत्स्य पालन आयुक्त ए. सूर्य कुमारी को सचिव (महिलाएं, बच्चे, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन आयुक्त सी. श्रीधर को उद्योग निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें : IAS Transfer List 2024: विधानसभा सत्र से पहले ब्यूरोक्रेसी में बदलाव, 6 IAS अफसरों का हुआ ट्रासंफर, देखें पूरी लिस्ट

ias transfer
ias transfer

Related Articles