देश - विदेश

इस राज्य के पूर्व मुख्य सचिव हुए साइबर ठगी के शिकार, SBI कर्मचारी बनकर किया कॉल, उड़ा लिए इतने रूपए

साइबर ठगों ने पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन के क्रेडिट कार्ड से करीब 32,000 रुपये निकाल लिए,ठगों ने एसबीआई के कर्मचारी बनकर कॉल किया और रंजन से कुछ नंबर डायल करने को कहा. जैसे ही उन्होंने नंबर डायल किया, वैसे ही उनके खाते से ट्रांजेक्शन हो गया, पूर्व मुख्य सचिव को धोखाधड़ी का पता तब चला जब ट्रांजेक्शन का मैसेज आलोक रंजन को प्राप्त हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन को ही अपना शिकार बना लिया है, मुख्या सचिव से ठगी करते हुए क्रेडिट कार्ड से करीब 32,000 रुपये निकाल लिए, ठगी होने की आशंका होने पर उन्होंने अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवा दिया और गोमतीनगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।

साइबर ठगी के संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व IAS आलोक रंजन ने बताया कि उनके पास बुधवार की शाम क्रेडिट कार्ड के बकाया बिल को लेकर एक कॉल आया था. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को SBI का कर्मचारी बताया.कॉल पर ही उस व्यक्ति ने उन्हें फोन पर कुछ नंबर डायल करने को कहा.

पूर्व मुख्य सचिव ने गोमतीनगर में दर्ज करवाई है शिकायत
व्यक्ति की बातों में उलझ कर उन्होंने नंबर डायल कर दिया. जिसके बाद उनके खाते से 383 डॉलर का ट्रांजेक्शन का sms आया. भारतीय रुपये के हिसाब से बात करें तो ये ट्रांजेक्शन करीब 32 हजार रुपये का था. ट्रांजेक्शन के बाद उन्होंने गोमतीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button
close