Jagdeep Dhankhar Visit at CG: रायपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल और सीएम साय ने किया स्वागत
Jagdeep Dhankhar Visit at CG उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज यानी 20 जनवरी को छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय प्रवास पर राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं। इस दौरान सीएम विष्णुदेव, राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
Jagdeep Dhankhar Visit at CG उप राष्ट्रपति राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजभवन जाएंगे। उप राष्ट्रपति राजभवन से सुबह 10.40 बजे प्रस्थान कर सुबह 10.55 बजे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर पहुंचेंगे और वहां सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय के 38वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उप राष्ट्रपति कार्यक्रम पश्चात पूर्वान्ह 12.15 बजे राजभवन पहुंचेंगे।