IAS के प्रभार बदले : रजत बंसल, निहारिका बारिक, पद्मिनी भोई के प्रभार में बदलाव…देखें आदेश

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार ने आदेश जारी कर आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया है, आदेश में रजत बंसल को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। 2012 बैच के आईएएस रजत अभी आयुक्त वाणिज्य कर (जीएसटी) हैं। उन्हें आवास योजना की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी। वहीं निहारिका बारिक को संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रभार से मुक्त कर दिया है। अभी 1997 बैच की निहारिका बारिक के पास अभी प्रमुख सचिव पंचायत, ग्रामीण विभाग विभाग के अलावे विकास आयुक्त व इलेक्ट्रानिक्स व सूचना प्रोद्योगिकी, मनरेगा का चार्ज है।

देखें आदेश की काॅपी 

Related Articles

close