2 IAS Central Deputation: अब केन्द्र सरकार में सेवाएं देंगे ये दो IAS अधिकारी, ACC ने दी मंजूरी
2 IAS Central Deputation: हिमाचल कैडर के दो आईएएस अब दिल्ली में अपनी सेवाएं देंगे. कैबिनेट अपॉइंटमेंट कमेटी (ACC) ने 2 सीनियर आईएएस की नियुक्ति को लेकर मंजूरी दी है. ऐसे में अब मंजूरी मिलने के बाद हिमाचल के वर्ष 1996 बैच के आईएएस मनीष गर्ग और वर्ष 1999 बैच के अमनदीप गर्ग अब केंद्र में अपनी सेवाएं देंगे ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
1996 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष गर्ग प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और प्रधान सचिव निर्वाचन के पद पर कार्यरत हैं। इन्हें केंद्रीय चुनाव आयोग में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर नियुक्त किया गया है। उन्हें वेतन अतिरिक्त सचिव रैंक का मिलेगा। 1999 बैच के आईएएस अधिकारी और प्रदेश के प्रधान सचिव वन और कार्मिक अमनदीप गर्ग को केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव पद पर तैनाती दी गई है।