राहुल गांधी के दौरे पर बीजेपी ने किया ट्वीट….कॉमेडी का तड़का लगने वाला है,शहजादे राहुल गांधी आपके मनोरंजन के लिए पधार चुके हैं,,
प्रदेश में इन दिनों सोशल मीडिया पर कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे के खिलाफ जमकर वीडियो वायरल कर रहे है, कुछ दिन पहले कांग्रेस रमन सरकार को लेकर सोशल मीडिया पर रमन का उल्टा चश्मा रिलीज किया था, आज वही बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक दिवसीय दौरे किसान सम्मलेन को लेकर राहुल गांधी का पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया है |
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
बीजेपी ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर अपने सोशल पेज पर लिखा है कि
रायपुरवासियों सीट की पेटी बांध लीजिए ।
शहजादे @RahulGandhi आपके मनोरंजन के लिए पधार चुके हैं, वे यहां पर BHEL से मोबाइल और मेड इन रायपुर जैसे चुटकुले आपको सुनाएंगे ।
ध्यान रखें कॉमेडी का ऐसा तड़का लगने वाला है कि आपके हंसी के फव्वारे छूट जाएंगे ।











