राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई…..कृषि विभाग के दो अधिकारियों को किया निलंबित….सरकारी पैसा का दुरुपयोग करने पर किया गया कार्रवाई

राज्य सरकार ने कृषि विभाग के दो उपसंचालकों पर अनुदान राशि के दुरुपयोग और अनियमितताओं के आरोप पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर मुख्यालय में अटैच कर दिया है।

प्रदेश सरकर ने बिलासपुर के उप संचालक आर जी अहिरवार और कांकेर के उप संचालक चिरंजीवी सरकार के खिलाफ निलंबन की यह कार्रवाई पिछले साल 2016-17 में कृषकों को दिए जाने वाले ड्रिप, सिंचाई पंप, कृषि यंत्रों और स्प्रिंकलर वितरण में ​अनियमितता का कारण बताया हैं वहीं दोनों अधिकारियों पर सरकार द्वारा दी गई अनुदान राशि का दुरुपयोग का भी आरोप है।

Related Articles

close