राज्य शासन की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी….अजय सिंह के जगह अब सुनील कुजूर होंगे नए चीफ सेक्रेटरी, दो और IAS अफसरों का बदला गया प्रभार
प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक अफसरों के प्रभार में बड़ा बदलाव करते हुए मुख्य सचिव अजय सिंह को पद से हटाकर उनके जगह आईएएस अफसर सुनील कुजूर को नया छत्तीसगढ़ का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है | सुनील कुजूर 1986 बैच के आईएएस अफसर है, वे इससे पहले कृषि आयुक्त के जिम्मेदारी संभाल रहे थे |
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
राज्य शासन के तरफ से जारी आदेश के अनुसार आगामी आदेश तक सुनील कुजूर जहां प्रदेश के मुख्य सचिव के पद पर पदस्थ रहेंगे, वही 1983 बैच के आईएएस अजय सिंह राजस्व मंडल अध्यक्ष बिलासपुर के पद पर पदस्थ रहेंगे | इसके साथ ही कुजूर के जगह केडीपी राव को कृषि आयुक्त नियुक्त किया गया है, वही अमिताभ जैन को वाणिज्य विभाग का ACS बनाया गया है।










