IAS फेरबदल : जनसम्पर्क आयुक्त टोप्पो हटाए गए, अंबलगन पी होंगे नये जनसंपर्क आयुक्त
जनसम्पर्क विभाग में विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार के साथ-साथ आयुक्त का भी काम देख रहे राजेश सुकुमार टोप्पो को आज उनके पद से हटा दिया गया है, चीफ सिकरेट्री अजय सिंह ने आज आदेश जारी करते हुए उनकी जगह पी.अम्बलगन को नियुक्त किया गया है, अब प्रदेश के नये जनसंपर्क आयुक्त अन्बल्गन पी होंगे, राजेश टोप्पो 2005 बैच के आईएएस हैं, वो तीन साल से जनसंपर्क में पोस्टेड थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
बताजा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव आयोग से राजेश टोप्पो के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद आयोग ने कार्रवाई की