Trending

ब्रेकिंग : IPS आनंद छाबड़ा बनाए गए इंटेलीजेंस चीफ, हिमांशु गुप्ता भेजे गए PHQ

राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में भी आज बड़ा फेरबदल करते हुए इंटेलिजेंस चीफ हिमांशु गुप्ता को हटा दिया गया है, इसके साथ ही आईजी आनंद छाबड़ा आईजी इंटेलिजेंस बनाए गए हैं ।राज्य सरकार ने आज आईएएस के ट्रांसफर के साथ दो आईपीएस अफसरों के आदेश भी जारी किए। इसमें रायपुर रेंज आईजी डा. आनंद छाबड़ा को हिमांशु गुप्ता की जगह पर प्रदेश का नया खुफिया चीफ की जिम्मेदारी दी गई है। वे रायपुर आईजी के साथ-साथ खुफिया की कमान भी संभालेंगे।

मुख्यमंत्री सचिवालय से जुड़े सूत्रों कि माने तो सरकार तब से नाराज थी, जब दिल्ली से आई इंकम टैक्स की टीम ने सरकार के करीबी अधिकारियों के ठिकानों पर छापा मारा था, सरकार ने तब आला अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए पूछा था कि इतनी बड़ी कार्रवाई का इेंटलीजेंस इनपुट आखिर क्यूं नहीं था? बताते हैं कि तब कार्रवाई होती, तो यह संदेश उल्टा जाता, लिहाजा अब जाकर सरकार ने इंटेलीजेंस चीफ का चेहरा बदला है |

Related Articles

close