Trending

बिग ब्रेकिंग : चीफ सिकरेट्री आरपी मंडल को कैबिनेट ने दी विदाई, 30 नवंबर को हो रहे हैं रिटायर मंडल….अमिताभ जैन होंगे राज्य के नए चीफ सेक्रेटरी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे राज्य के मुख्य सचिव आरपी मण्डल को बिदाई दी गई । मुख्यमंत्री श्री बघेल सहित मंत्री परिषद के सदस्यों ने श्री मण्डल को उनके स्वस्थ, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि श्री मण्डल के मार्गदर्शन में राज्य ने विकास के अनेक महत्वपूर्ण सोपान तय किए। कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के चुनौती भरे कार्य मे उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसके कारण छत्तीसगढ़ में संक्रमण की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में नियंत्रण में रही।

बता दें कि आरपी मंडल दो दिन बाद यानी 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं,मुख्य सचिव के रिटायरमेंट के साथ ही अमिताभ जैन का नया चीफ सिकरेट्री बनना लगभग तय माना जा रहा है।

Related Articles

close