निगम कमिश्नर कोरोना पॉजिटिव : बिलासपुर नगर निगम कमिश्नर भी कोरोना की चपेट में, कोविड अस्पताल में कराया जा रहा है भर्ती…इससे पहले 2 IAS और IPS पाये गये हैं पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण पैर पसारते जा रहा है। प्रदेश के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं । कोरोना की चपेट में अब राजनेता और अधिकारी भी आ रहे हैं । इसी कड़ी में अब बिलासपुर नगर निगम कमिश्नर कोरोना संक्रमित पाये गये हैं । राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर प्रभाकर पांडेय को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है । कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब अफसर को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है।


प्रभाकर पांडेय राज्य प्रशासनिक सेवा के आईएएस अफसर हैं। वे बिलासपुर के नगर निगम में आयुक्त हैं । पिछले दिनों से उनकी तबीयत सही नहीं लग रही थी । कोरोना के संभावित लक्षण महसूस करने के बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया था । सैंपल रिपोर्ट आज उनकी पॉजिटिव आई है। अफसर को अब कोरबा के कोविड हास्पीटल में भर्ती कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, आयुक्त को कुछ दिन पहले से ही तबीयत ठीक नहीं लग रही थी, जिसके बाद आज उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । स्वास्थय विभाग ने इसकी पुष्टि की है । कल पुरे फैमिली मेंबर का टेस्ट होगा |

Related Articles