चित्रकोट उपचुनाव : अमित जोगी ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, वीडियो ट्वीट कर लिखा – “कांग्रेस के पक्ष में वोट करा रहे हैं पीठासीन अधिकारी”

छत्तीसगढ़ के चित्रकोट उपचुनाव में वोटिंग के बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बड़ा आरोप लगाया है, अमित जोगी का आरोप है कि कई मतदान केन्द्रों पर पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को भ्रमित कर कांग्रेस के पक्ष में वोट डलवा रहे हैं, हालांकि निवार्चन आयोग का दावा है कि चित्रकोट उपचुनाव में मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही है, लोग उत्साहपूर्वक और शांतिपूर्वक ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं |

जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने चित्रकोट उपचुनाव को लेकर एक ट्वीट किया है, ट्वीट में अमित जोगी ने लिखा –

‘गौर से देखिए किस तरह चित्रकोट उपचुनाव के दौरान बूथ क्रमांक 14 मारडुम के पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को ईवीएम तक जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवा रहे हैं! पैसे और प्रशासन का खुला दुरुपयोग पर शिकायत करने के बाद भी निर्वाचन आयोग क्यों नहीं रोक लगा पा रहा है?’

 

Related Articles

close