अनलॉक छत्तीसगढ़ : प्रदेश में कल से दौड़ेंगी सिटी बसें, एक जिले से दूसरे जिले के लिए कर सकेंगे सफर….इन 9 शहरों से चलेंगी बसें

प्रदेश के 9 शहरों में सिटी बसों का संचालन 71 दिन के बाद कल से को शुरू हो जाएगा। इस दौरान शहर में सिटी बसों का भी संचालन रूटवार किया जाएगा। इस दौरान बसों को सैनिटाइज किया जाता रहना पड़ेगा । पैसेंजर उतरते चढ़ते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना अनिवार्य होगा | परिवहन आयुक्त कमलप्रीत सिंह ने आदेश जारी किया है, जो इसप्रकार है –

Related Articles

close