Trending
SP ने ड्राइवर को पीटा….गाड़ी सफाई नहीं होने से बौखलाए IPS उदय किरण ने ड्राइवर को बेदम पीटा, बोले – सिर्फ डांटा पिटाई नहीं की….उधर राजनीति भी गरमाई
IPS उदय किरण एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं | इस बार अब IPS उदय किरण पर अपने ड्राइवर की पिटाई का आरोप लगा है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है । इधर इस मामले के बाद राजनीति भी गरमा गई है । सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और जख्मी ड्राइवर से मुलाकात की ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
जानकारी के मुताबिक IPS उदय किरण अपने ड्राइवर से गाड़ी साफ करने को लेकर नाराज हो गए, जिसके बाद उन्होंने ड्राइवर की पिटाई कर दी, घटना के बाद चोटिल ड्राइवर को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
वाहन चालक का नाम जयलाल नेताम है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरे मामले में सोहन पोटाई ने तत्काल एसपी के खिलाफ करवाई की मांग की है।








