नॉलेज

RRB Technician Recruitment 2024: रेलवे में 30,365 पदों पर बंपर भर्ती, RRB ने जारी किए आदेश

RRB Technician Recruitment 2024. भारतीय रेलवे में नौकरी की चाह करने वालो के लिए खुशखबरी है, रेलवे 30365 टेक्नीशियन पदों पर भर्ती करने जा रहा है, रेलवे विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है,

बता दें कि अभी के टाइम रेलवे के सभी जोन में 9114 पद खाली पड़े हुए इन पदों के लिए रेलवे बोर्ड आरआरबी द्वारा पहले आदेश जारी कर दिए गए थे लेकिन बाद में इन पदों की संख्या बढ़ाने को लेकर मांग उत रही थी जिसके बाद पदों की संख्या 9114 से बढ़कर काफी अधिक 30365 कर दी गई है इन पदों को बढ़ाने का कारण सभी जोन में थर्ड और फोर्थ लाइन का कमीशन होने ट्रेनों की संख्या में इजाफा और मैकेनिकल विभाग में मेंटेनेंस का बढ़ना है जिससे कमर्चारियों की कमी देखी जा रही है।

इन जोन के लिए होगी भर्ती
आरआरबी वैकेंसी (RRB Vacancy) को 16 अलग-अलग जोन के लिए निकाला गया है पदों की संख्या भी पहले से लगभग 3 गुना कर दी गई है अगर 16 अलग-अलग जोन में खाली पदों की संख्या पर ध्यान दे तो

सेंट्रल रेलवे जोन में 3290
ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन में 1598
ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन में 2035
ईस्टर्न रेलवे जोन में 1225
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे जोन में 922
नॉर्दर्न फ्रंटियर रेलवे जोन में 590
नॉर्दन रेलवे जोन में 2434
नॉर्दर्न वेस्टर्न रेलवे जोन में 1136
साउथ सेंट्रल रेलवे जोन में 1345
साउथ ईस्टर्न रेलवे जोन में 1032
साउदर्न रेलवे जोन में 4232
साउथ वेस्टर्न रेलवे जोन में 1923
बेस्ट सेंटर रेलवे जोन में 729
वेस्टर्न रेलवे जोन में 3055 है |

Back to top button
close