पुलिस इंस्पेक्टर सस्पेंड : संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में आईजी ने इंस्पेक्टर को किया निलंबित, धरने पर बैठा सर्व आदिवासी समाज

सरगुजा जिले में हुए संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में आईजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीतापुर टीआई रहे इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं आदिवासी समाज इस हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय और उनके सहयोगी ड्राइवर की गिरफ्तारी को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया।

बता दें कि संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में आईजी ने पिछले दिनों एक निरीक्षक, सब इंस्पेक्टर, और एक आरक्षक को निलंबित किया था। साथ ही सीतापुर थाना प्रभारी रहे प्रदीप जाॅन लकड़ा को लाइन अटैच किया था।

यह है पूरा मामला
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलजोरा में रहने वाले मृतक आदिवासी युवक संदीप लकड़ा की शव मैनपाट के ग्राम लुरैना में पानी टंकी के नीचे बरामद किया गया था, उनके हत्या कर पानी टंकी के नीचे दबा दिया गया था, इस पूरे मामले की तब पता चला जब मृतक के परिजनों ने थाना में संदीप लकड़ा की लापता होने की शिकायत दर्ज किया था, परिजनों को हत्या का आशंका पहले से ही था, इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार समेत 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। उनमें 4 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Congress Nyay Yatra: CG-कांग्रेस की न्याय यात्रा आज से शुरू, यहाँ से होगी यात्रा की शुरुआत, ये दिग्गज नेता होंगे शामिल

वहीं सर्व आदिवासी समाज इस हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय और उनके सहयोगी ड्राइवर की गिरफ्तारी नहीं होने से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहा है।

 

 

Related Articles