लोहारीडीह कांड…कांग्रेस का कल छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान, महिला आयोग ने DGP को लिखा का पत्र…साय सरकार का बड़ा एक्शन – थाना प्रभारी, SI समेत 23 पुलिसकर्मी लाईन अटैच
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह में घटित घटना तूल पकड़ने लगा है, कांग्रेस ने जहां मामले को लेकर कल छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है, वहीं महिला आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान लेते हुए DGP को लिखा पत्र, कल शनिवार को आयोग अध्यक्ष दुर्ग जिले में बंद महिला कैदियों से मिलने जेल जाएगी। इस मामले में राज्य सरकार ने लोहारीडीह कांड मामले बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी, एसआई समेत 23 पुलिसकर्मिसों को लाइन अटैच किया गया है।
कांग्रेस का कल बंद का छत्तीसगढ़ बंद का एलान
लोहारीडीह हत्याकांड मामले में और छतीसगढ़ में बढ़ रहे अपराध को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने 21 सितम्बर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस कांफ्रेंस में ये बात कही है, जेल में बंद प्रशांत साहू के मौत के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल कल गुरूवार को लोहारीडीह गांव गए हुए थे, इस दौरान ग्रामीणों से मिलकर उनसे चर्चा की, वहीं कांग्रेस ने घटना की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करने की मांग की है, साथ ही कचरू साहू का दोबारा पोस्टमार्टम करने की मांग प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पुलिस की बर्बता और दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, मृतक प्रशांत साहू की मां पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रही है, पुलिस ने उनके साथ भी बड़ी बेरहमी से पिटाई की है, उनके शरीर पर काफी चोट की निशान है, मृतक प्रशांत साहू की माँ ने पुलिस पर आरोप लगाया है की उनके बेटे की मौत पुलिस की मारपीट से हुई है, पुलिस ने बेटे की बेरहमी से पिटाई की थी जिसके कारण बेटे की मौत हुई है।
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक कल कैदियों से मिलने के लिए दुर्ग जेल जाएगी, इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने DGP को पत्र लिखा है, अध्यक्ष किरणमयी नायक ने पुलिस महानिदेशक को पत्र के माध्यम से जानकारी दी है की कल शनिवार को वे जेल में बंद महिलाओं से मुलाकात करेगी।
बता दें कि कवर्धा के लोहारीडीह में रविवार की सुबह गांव से 10 किमी दूर शिवप्रसाद कचरु साहू का फांसी पर लटकते शव मिला था, जिसके बाद उनके परिजनों ने इस आत्महत्या न मानकर हत्या की आशंका जताई थी, मृतक का पूर्व सरपंच के साथ पुराना विवाद था, हत्या के शक में ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच के घर में आग लगा दिया थे, जिसमें बताया जा रहा है पूर्व सरपंच की मौत हो गई है।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, पुलिस ने इस मामले में सैकड़ों लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है, वही पुलिस ने 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ग्रामीणों का पुलिस पर आरोप है कि पुलिस वालों ने ग्रामीणों की बेरहमी से पिटाई की है, कई चल पाने की स्थिति में नहीं, वही कई लोगों को काफी गंभीर चोटे आई है।