JP Nadda in Raipur: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल आएंगे रायपुर, सरकार और संगठन के नेताओं के साथ करेंगे बैठक
JP Nadda in Raipur: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा कल गुरूवार 26 सितम्बर को रायपुर आ रहे है, रायपुर के बीजेपी कार्यालय में बीजेपी सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे, साथ ही संगठन और सरकार से जुड़े अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे।
रायपुर बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा साय सरकार और और संगठन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे, इस दौरान वे प्रदेश में चल रहे है सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे, कल की बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेशाध्यक्ष किरण देव सहित पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे।
CG ट्रांसफर ब्रेकिंग: PWD विभाग में बड़ी संख्या में तबादले, आदेश जारी, देखे लिस्ट
JP Nadda in Raipur: एक दिन में 11 लाख सदस्य जोड़ने का लक्ष्य
बताया जा रहा है कि बीजेपी हर बूथ पर 100 से अधिक सदस्य जोड़े जाएंगे, एक दिन में 11 लाख सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है,सीएम विष्णुदेव साय बगिया के बूथ में कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव जगदलपुर विधानसभा के बूथ 20 में रहेंगे। डिप्टी सीएम अरुण साव लोरमी के तुलसाघाट बूथ में रहेंगे। डिप्टी सीएम विजय शर्मा कवर्धा के बूथ में शामिल होंगे। मंत्री, विधायक, सांसद भी अलग-अलग बूथों में सदस्य बनाएंगे।