IG ने उगाही करने वाले 6 पुलिसकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई….ट्रैफिक इंचार्ज लाइन अटैच… ASI व हवलदार समेत 5 का तबादला

अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों पर आईजी आनंद छाबड़ा ने बड़ी कार्रवाई की है | अवैध वसूली के खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए रायपुर पुलिस रेंज आईजी आनंद छाबड़ा ने ट्रैफिक इंचार्ज भावेश सेन्डे को लाइन अटैच किया गया है, वहीं 5 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर पुलिस रेंज आईजी आनंद छाबड़ा को धमतरी ट्रैफिक द्वारा लंबे समय से चलानी कार्रवाई के नाम पर अवैध वसूली करने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद आईजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक इंचार्ज भावेश सेन्डे को लाइन अटैच किया गया है, इसके साथ ही ट्रैफिक सहायक उप निरीक्षक देवांगन, हवलदार ध्रुव कुमार सिन्हा समेत दो आरक्षक और दो सैनिकों को ट्रांसफर कर दिया है |

वही इस मामले में धमतरी डीएसपी पंकज पटेल को निर्देशित कर तत्काल उन्हें कार्यमुक्त कर पालन प्रतिवेदन देने के लिए कहा है। आईजी ने तत्काल कार्रवाई करने लिए आदेश जारी भी कर दिया है |

Related Articles

close