IAS-IPS Transfer List : 12 जिलों के कलेक्टर बदले, 7 के कप्तान…21 IAS और 8 IPS के तबादले…इनमें 11 में हारी भाजपा, देखें लिस्ट
IAS-IPS Transfer List. यूपी में मंगलवार को 21 आईएएस और 8 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं। मुरादाबाद, सीतापुर, कासगंज समेत 12 जिलों के डीएम बदले गए हैं। वहीं, 7 जिलों के कप्तान का भी तबादला किया गया है। आईएएस मेधा रूपम कासगंज की डीएम बनाई गईं हैं. IAS मनीष बंसल सहारनपुर के नए DM होंगे. अनुज कुमार सिंह को मुरादाबाद डीएम बनाया गया है. मुरादाबाद डीएम मानवेंद्र सिंह को हटाकर मानवेंद्र विशेष सचिव आयुष बनाया गया है.
IAS-IPS Transfer List. अभिषेक आनंद सीतापुर के नए डीएम होंगे. इसके अलावा, औरैया डीएम नेहा प्रकाश को हटा दिया गया है. IAS राजेन्द्र पैसिया संभल के नये जिलाधिकारी बनाए गए हैं. इसके अलावा, रवीश गुप्ता बस्ती के नए डीएम बनाए गए हैं. नागेंद्र सिंह अब बांदा के नए जिलाधिकारी होंगे. अजय द्विवेदी की तैनाती श्रावस्ती नए डीएम के रूप में की गई है. आशीष पटेल हाथरस डीएम बनाए गए हैं. मधुसूदन हुकली को कौशांबी डीएम का जिम्मा सौंपा गया है. आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन बनाया गया है.
8 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले
आईएएस के अलावा योगी सरकार ने आठ आईपीएस अफसरों के भी तबादले किए हैं. बरेली और मुरादाबाद में बिगड़ी कानून व्यवस्था का खामियाजा यहां के कप्तानों को भुगतना पड़ा है. उन्हें हटाकर दूसरे जिले में तैनात किया गया है.
सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिनी टाडा अब मेरठ के एसएसपी होंगे. मुरादाबाद एसएसपी हमराज मीना को आजमगढ़ एसपी बनाया गया है. बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान को जिले से हटाकर एसटीएफ लखनऊ एसएसपी बनाया गया है. आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य की तैनाती बरेली एसएसपी के रूप में की गई है. मरेठ एसएसपी रोहित सिंह सजवान अब सहारनपुर के नए एसएसपी होंगे प्रतापगढ़ एसपी सतपाल को मुरादाबाद एसएसपी के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है. चंदौली एसपी डॉ. अनिल कुमार अब प्रतापगढ़ के नए एसपी होंगे. आदित्य लांग्हे चंदौली एसपी बनाए गए हैं.