हेमंत सोरेन चौथी बार बने झारखंड के मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की दिलाई शपथ, इंडिया गठबंधन के कई नेता रहें मौजूद
झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चौथी बार मुख्यमंत्री के पद पर शपथ ली. रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान शपथ समारोह में INDIA गठंबधन के कई नेता मौजूद थे।
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने मिलकर चुनाव लड़ा था. इस गठबंधन की अगुवाई हेमंत सोरेन के जेएमएम पार्टी ने की थी, 81 सीटों वाली इस विधानसभा में इण्डिया 56 सीटों पर शानदार जीत मिली थी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर समेत कई और अन्य नेता मौजूद थे।