द बाबूस न्यूज़

हैसिंडा प्रोजेक्ट भूमि घोटाला : ED ने पूर्व IAS मोहिंदर सिंह को भेजा फिर नोटिस, करोड़ों के फर्जीवाड़ा मामले में होगी पूछताछ

नोएडा के हैसिंडा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लोटस 300 प्रोजेक्ट के फ्लैट खरीदारों से ठगी मामले में पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह को ईडी ने एक बार फिर से नोटिस भेजा है।

पहले नोटिस पर मोहिंदर सिंह पेश नहीं हुए थे जिसके बाद अब दोबारा जो नोटिस भेजा गया है. उसमें उनको 5 अक्टूबर को लखनऊ के ईडी के जोनल कार्यालय में पेश होने को कहा गया है।

ईडी के सूत्रों की माने तो पूर्व आईएएस अधिकारी और उनके परिवार के लोगों की विदेश की यात्राओं के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. ईडी ने उनके और उनके परिजनों के बीते 10 साल के दौरान की विदेश की यात्राओं का ब्योरा भी मांगा है. यदि वे दूसरी बार में जांच एजेंसी के सामने नहीं आते हैं तो ईडी उनका पासपोर्ट जब्त करने की भी कार्यवाही शुरू कर सकती है।

परिवार की विदेशी यात्राओं पर भी ईडी की नजर
आपको बता दें कि मोहिंदर सिंह की पत्नी और कई अन्य स्वजन इस वक्त अमेरिका में है. ईडी जल्द ही कुछ अन्य आरोपियों को भी पूछताछ के लिए तलब किए जाने की तैयारी कर रही है. इस मामले में ही ईडी में विजिलेंस को भी पत्र लिखकर स्मारक घोटाला में हुई अब तक की कार्रवाई का ब्योरा मांगा है. ईडी इस प्रकरण की भी जांच कर रही है और उसने पिछले कुछ दिनों में ही स्मारकों में सबसे ज्यादा पत्थरों की आपूर्ति करने वाले मार्बल संचालकों से भी पूछताछ की है।

CG Anukampa Niyukti: जल्द होगी अनुकंपा नियुक्ति, शासन ने सभी कलेक्टरों को लिखा पत्र, देखें आदेश

इस प्रकरण की जांच कर रही एजेंसी ने 17 और 18 तारीख को एचपीपीएल और क्लाउड नाइन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक रहे सरप्रीत सिंह सूरी, विदुर भारद्वाज, निर्मल सिंह, आदित्य गुप्ता, आशीष गुप्ता और नोएडा अथॉरिटी के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोहिंदर सिंह के साथ कई अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

इस दौरान मोहिंदर सिंह के आवास और लॉकर से उनको 5.25 करोड रुपए का हीरा और 35 हीरो के सर्टिफिकेट और संपत्तियों से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं. ईडी एचपीपीएल की लीज पर दी गई जमीन और संपत्तियों को लेकर मोहिंदर सिंह से पूछताछ करना चाहती है. छापेमारी के दौरान भी उनसे पूछताछ हो चुकी है।

Back to top button
close